नागरिक संशोधन बिल पास होने से बौखलाया पाकिस्तान, इमरान खान ने की PM मोदी की आलोचना

पाकिस्तान हर तरह से भारत की आलोचना करना के लिए मौकों की तलाश करता रहता है। नागरिक संशोधन बिल पर पाकिस्तान की पोल खुलने के बाद से ही वह बौखलाया हुआ है। अब इमरान खान ने ट्वीट कर भारत पर निशाना साधा है। खान ने लिखा कि भारत मोदी के अधीन, अपने हिंदू सुप्रीमो के एजेंडे के साथ व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ रहा है। आगे लिखा कि गुलाम कश्मीर की अवैध घेराबंदी और निरंतर घेराबंदी के साथ असम में 2 मिलियन भारतीय मुस्लिमों की नागरिकता छिनकर, नजरबंदी कैंप स्थापित कर और अब नागरिकता संशोधन कानून पारित कर अपने एजेंड़ें को पूरा कर रहे हैं।